What is Sora AI : OpenAI’s Latest Breakthrough Tool

  Introduction-परिचय

नमस्कार दोस्तो आज हम एक बहुत ही ज्ञानवर्धक विषय पर बात करने वाले है इस ब्लॉग What is Sora AI : OpenAI’s Latest Breakthrough Tool के माध्यम से, आप सभी लोग ChatGPT के बारे में जानते होंगे अगर नहीं जानते तो बता दे कि ChatGPT एक ऐसा AI Tool है जिससे आप कुछ भी पूछ सकते हैं और यह अपके सवालों का जवाब कुछ ही सेकेण्डो में दे देता जो कि Artificial Intelligence का एक बहुत ही प्रसिद्ध उदाहरण भी है जिसने AI क्रान्ति ला दी है ।

दोस्तो बता दें कि Artificial Intelligence ने पिछले कुछ ही सालों से अपना जलवा दिखा दिया है बता दिया है कि सच में Artificial Intelligence क्या है और यह कितना पावर फुल है और ऐसे AI Tools में ChatGPT सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है ।

What is Sora AI

ChatGPT अभी तक केवल टेक्स्ट फार्म में था यानि जो कुछ भी इससे पूछा जाता था यह आपको केवल टेक्स्ट के फार्म में ही उत्तर देता था परन्तु अब इस AI Tool में  बदलते समय से हिसाब से परिवर्तन हो रहा है, अब इसमें आप जो भी  टेक्स्ट लिखेंगे उसे यह Sora AI tool विडियो में बदलने की क्षमता रखता है ।

AI Tool Sora क्या है?

What is Sora AI : OpenAI’s Latest Breakthrough Tool अभी हाल ही मे Open AI द्वारा एक और नया AI (Artificial Intelligence) Tool लॉच किया गया है जिसका नाम Sora हैं, Open AI , ChatGPT की पैरेन्ट कम्पनी है जिसने इसको लॉच किया है ।

Sora AI Tool की मदद से यूजर्स द्वारा लिखे गये टेक्स्ट को विडियो के फार्म में बदला जा सकता है, अभी तक यूजर्स टेक्स्ट को फोटो के रूप में बदल पा रहे थे AI Tools की मदद से परन्तु इस Sora AI Tool की मदद से अब आप द्वारा लिखे गये कैसे भी कंटेट को यह टूल विडियो के रूप में परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। ऐसे AI Tool और भी थे परन्तु यूजर्स की हॉई डिमांट पर अब Open AI मे Sora AI Tool को लॉच कर दिया है। हालाकि इस तरह के AI Tool Google और Meta जैसे Brand भी बना चुके हैं । Open AI के CEO सैम आल्टमैन और Open AI ने Microblogging Platform X (Twitter) पर इसकी जानकी दी फिलहाल इस पर टेस्टिंग जल रही है पर जल्द ही यह टूल यूजर के लिये लॉच कर दिया जायेगा ।

open Ai

Sora AI Tool

Open AI द्वारा लॉच यह Sora AI Tool टेक्स्ट को विडियो में बदलने वाला टूल हैं फिलहाल यह टूल एक मिनट तक लंबी विडियो बना सकता है परन्तु जल्द ही इसके द्वारा केवल स्क्रिप्ट के ही मदद से बड़ी-बड़ी फिल्म भी बनाई जा सकती है । Open AI का कहना है कि टेक्स्ट और फोटो का प्रयोग करके इससे रियलिस्टिक वीडियो बनाई जा सकती है ।

What is Open AI

ओपन एआई (OpenAI) एक प्रमुख शोध संगठन है जो (Artificial Intelligence) प्रौद्योगिकी के विकास और प्रयोग के लिए अपना समर्थन प्रदान करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वह सामाजिक और आर्थिक लाभ के लिए सर्वोत्तम AI प्रौद्योगिकी का विकास करे, Open AI की स्थापना 2015 में हुई थी, जिसको Elon musk, Sam Altman, ग्रेग ब्रोकमैर, ईवा फिएरिंग, और लेस्ली द्वारा बनाया गया है, यह संगठन विभिन्न संस्थागत संगठनों, विद्यालयों के साथ साझा संपत्ति के रूप में काम करता है, ताकि एकीकृत AI की प्रौद्योगिकी का उपयोग समूह के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए किया जा सके।

Open AI के प्रमुख उत्पादों में से एक है ChatGPT यह मॉडल उच्च स्तरीय भाषा समझ, संवाद और सामान्य नॉलेज से भरा हुआ है, इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जैसे कि अनुवाद, संदेश और टेक्स्ट जेनरेशन, सामाजिक मीडिया संवाद ।

Open AI ने एक और महत्वपूर्ण उपकरण लॉन्च किया है, जिसका नाम “Sora” है जो हमें नई संभावनाओं की ओर ले जा रहा है, Sora AI उन्नत Natural Language Processing  (NLP) तकनीकों का उपयोग करता है, जिससे यह उपयोगकर्ताओं के संदेशों को समझता है और संवाद को सुधारता है।

What is Sora AI OpenAI's Latest Breakthrough Tool

ओपन एआई का महत्वपूर्ण उद्देश्य एकीकृत एआई की प्रौद्योगिकी को साझा करके उत्पादकता और सुरक्षा के मामले में समृद्धि और साझेदारी बढ़ाना है। इसके लिए, यह विशेषज्ञता, नॉलेज, और संसाधनों का संचय करता है ताकि एकीकृत एआई की विकास के लिए सहायक बने। इसका अध्ययन और अनुसंधान विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जैसे कि नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स, आईओटी, और अधिक।

ओपन एआई का अध्ययन और अनुसंधान भविष्य में भी नए-नए क्षेत्रों में विस्तारित होता रहेगा, जिससे हम सभी को सशक्त, सुरक्षित और संवेदनशील एआई प्रौद्योगिकी का लाभ मिल सके।

इसे भी पढें

Artificial Intelligence – A Beginner’s Guide to Artificial Intelligence
One Web India 2.0 Kya Hai ?
Applications of Artificial Intelligence in Everyday Life
History of Artificial Intelligence

 

आप हमे हमारे सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं .

  1. Instagram

  2. Facebook

 

 

2 thoughts on “What is Sora AI : OpenAI’s Latest Breakthrough Tool”

  1. Pingback: AI के 8 तरीके जो निवेश करने के तरीके को बदल देंगे - ज्ञान Booster

  2. Pingback: क्या Kling AI OpenAI के Sora को मात दे पाएगा ? - ज्ञान Booster

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
जिंदगी बदलने वाली बेस्ट सेल्फ-इम्प्रूवमेंट किताबें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: हर किसी को इसे जानना चाहिए ITI leftover Trainee को DGT फिर से दे रहा है परीक्षा में सम्मलित होने का मौका क्या आप जानते हैं Wings of Fire के सबक जो हर युवा को सीखने चाहिए? PM Internship Scheme 2024