दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस नये ब्लॉग पोस्ट में आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण और रोचक विषय पर बात करने वाले हैं जिसका नाम है What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024 जो कि इंटरनेट पर बहुत ही चर्चित विषय है क्योंकि इससे लोग ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और यह एक कैरियर ऑप्शन भी है जिससे आप अपना बिजनेस भी बना सकते हैं ।
क्या आपको पता है कि इंटरनेट पर जितनी भी जानकारी होती है वह आपको ब्लॉक के माध्यम से ही मिलती है, तो इस नये साल में What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024 को आपको सीखना चाहिए और इसके बारे में जानना चाहिए, अगर आपका लक्ष्य इस साल कुछ नया करने का है तो ये ब्लॉग आपके लिये महत्वपूर्ण हो सकता है ।
तो चलिये चलते हैं ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी हाशिल करते हैं-

ब्लॉगिंग क्या है?-What is Blogging?
Blogging एक प्रकार की Online डायरी या लेख होता है जहाँ पर कोई भी अपने विचार/जानकारी को साझा कर सकता हैं इसके अन्तर्गत निम्न सामग्री आ सकती है जैसे- किसी भी प्रकार का अनुभव हो, विचार हो, ज्ञान हो, किसी भी चीज को आप ब्लॉग के माध्यम से साझा कर सकते हैं ।
ब्लॉगिंग की शुरूआत लगभग सन् 1994 में शूरू हो गई थी, उसके बाद सन् 1998-99 में Blogger.com वेबसाइट आयी जिसमें आप फ्री में आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं इसमें आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ती, फिर इसके बाद Google ने इसको खरीद लिया ।
अब भी आप Blogger.com पे ब्लॉग लिख कर पोस्ट कर सकते हैं जोकि बिल्कुल फ्री है । ब्लॉग पोस्ट करने के कई और प्लेटफार्म है जहाँ पे आप अपने ब्लॉग लिख कर पोस्ट कर सकते हैं ।
ब्लागिंग इंटरनेट दुनियाँ की बहुत ही रोमांचक सामग्री है जहाँ पर आपको अनगिनत चीजें सीखने को मिलेगी और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके बॉस आप खुद होते हैं, इससे आप आजीवन लाखों रूपये कमा सकते हैं ।
दुनियाँ में बहुत सारे लोग ब्लागिंग कर रहे हैं और इससे हजारो लाखों डालर कमा रहे हैं कुछ लोगों ने तो इसको अपना बिजनस ही बना लिया है । जैसे- हर्ष आग्रवाल, अमित भवानी इत्यादि । तो फिर आप क्यों नहीं, दो दोस्तो इस ब्लाॉग What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024? में इसी के बारे मे जानकारी दी गई है ।
ब्लॉग के प्रकार- Types of Blog?
दोस्तों आप लोग इस ब्लॉग What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024 के अन्तर्गत ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकी हासिल करने वाले हैं, बात करें ब्लागिंग के प्रकार की तो ब्लॉग कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कुछ बिन्दु निचे दिये गये हैं जिसपे आप ब्लॉग बना सकते हैं –
- Personal Blogs
- Daily Blogs
- Fashion Blogs
- Food Blogs
- Tech Blogs
- Lifestyle Blogs
- Business and Finance Blogs
- Health Blogs
- Educational Blogs
- Gaming Blogs
- Books Summary Blogs
- News Blogs
- Movie Blogs
- Pet blogs
- Study blogs
- Travel blogs
- Biography Blogs
ये कुछ ब्लॉग के प्रकार दिये गये हैं जिसको आप Niche भी कह सकते हैं, जिसपे आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं बाकि जिस भी क्षेत्र में आपको ज्ञान है उप पर आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं, और इसके माध्यम से घर बैठे लाखों कमा सकते हैं ।
ब्लॉगिंग कैसे काम करती है-How Blogging works?
What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024? में आपको बताया जायेगा कि कैसे Blogs कार्य करता है।
दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं चाहे वो किसी भी भाषा में हो हिन्दी या अंग्रेजी तो आपको निचे दिये गये निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन करना पड़ेगा ।
-
नीच (Niche) चुनें
अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना नीच चुनना होगा, नीच मतलब जिस भी टॉपिक पे आप ब्लॉग बनाना चाहते हो उसको चुनना पडेगा ये सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है एक ब्लॉगर के लिये इसको आपको अपने बुद्धि और विवेक से चुनना होगा । आप मल्टी नीच भी चुन सकते हैं। जैसे की हमारे ब्लॉग के नीच ये अन्तर्गत यह ब्लॉग टॉपिक है- What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024?
-
Blog बनायें
अपने ब्लॉग को पब्लिश करने के लिये आपको एक Blogging Platform चुनना होगा जैसे WordPress, Blogger etc.
-
Design and Customize
ब्लाग बनाने के बाद उसको सही से कस्टमाईज करना होगा, अपने ब्लॉग को आकर्षित बनाने के लिये आपको सही कलर और फॉन्ट का प्रयोग करके अपने ब्लॉग को आकर्षित बनना होगा जिससे की लोगों को लुभावना लगे जिससे की लोग आपकी वेबसाइट से जुड़े ।
-
SEO (Search Engine Optimization)
ये एक Blogger के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण बिन्दु होता है, SEO ही आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में मदद करता है । किसी भी ब्लॉग को लिखते वक्त इसका ध्यान देना बहुत जरूरी होता है । SEO एक बहुत ही बड़ा टॉपिक है जिसके बारे में हम लोग अच्छे से अध्ययन करने वाले है तो हमारी वेबसाइट Gyanbooter.in से जुड़े रहिएगा ।
-
Blog को Monetize करें
कोई भी अगर मेहनत करता है तो बदले में कुछ अगर मिल जाता है तो अच्छा भी लगता है और उस काम को करने में और भी ज्यादा मन लगता है तो अगर आप ब्लॉगिग शुरू किये हैं तो इसके बाद आपको Monetize करना होगा उसके बाद पैसे आना शुरू हो जायेंगे ।
इसके लिये कुछ कन्डिशन्स होती है Google की ओर से , अगर आपने लगभग 30 पोस्ट बना लिये हैं तो Monetize कर सकते हैं । और भी बहुत कुछ है Monetization के बारे में जिसको आप हमें Instagram पे फॉलो कर के सीख सकते हैं ।
ब्लॉग के लिए आवश्यकताएँ-Requirements for a Blog?
दोस्तो इस ब्लॉग What is Blogging in Hindi में आपको ब्लॉग शुरू करने के लिये कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिसको बताया गया है जैसे कि-
-
Domain Name
आपको ब्लॉग शुरू करने से पहले Domain की आवश्यकता होगी जो कि आपकी वेबसाइट का नाम होता है जो बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि Domain Name से ही आपके ब्लॉग की पहचान होती है, तो इसका चयन करते सयम थोड़ा रिसर्च जरूर कर लें ।
-
Hosting Space
Domain name तय करने के बाद आपको एक hosting Space लेना पड़ेगा जहाँ पे आप अपने ब्लॉग ये वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
-
Blog Design
Domain Name और Hosting लेने के बाद आपको अपनी ब्लॉग को डिजाइन करना पड़ेगा, जिससे की आपका Blog या Website Internet पे सही प्रकार से दिखे, यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंग होता है अपके ब्लॉग के लिये, Theme की जानकारी के लिये आप हमें कमेंट कर सकते हैं ।
ये तीन सबसे महत्वपूर्ण जरूरते हैं जिनके बिना आप ब्लॉग शुरू नहीं कर सकते तो ये तीनो जरूर होनी चाहिए इसके अलावा बहुत सारी चीजें है जिसके बारे में आपको जानकारी मिलती रहेंगी हमारे ब्लॉग के माध्यम से । इसके लिये आप हमारे Instagram और Facebook पेज को जरूर फॉलो कर लेना ।
ब्लॉग शुरू करने के चरण-Steps to Start a Blog?
- Choose niche according to your interest
- Pick a eye catchy and easy name for your blog (Website)
- Select a unique and original design
- Write your first blog and post it
- Promote your blog through different platforms (Social Media)
- Optimize and update your content
ब्लॉगिंग आपको पैसे कमाने में कैसे मदद कर सकती है?-How Can Blogging Help You Earn Money?
दोस्तो Blogging एक ऐसा साधन है जिसमें आपको अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका मिलता है और यह आपको आपकी पसंद की चीजों पर लेख लिखकर आपके और आपके पाठकों के बीच एक सम्बन्ध भी स्थापित करता है।
क्या आपको पता है कि यह आपके श्रोत का साधन भी हो सकता है इससे आप मोटा पैसा भी कमा सकते हैं, ब्लॉगिंक करके लोग लोखों डॉलर कमा करे हैं, आपका ब्लॉग कैसे आपको पैसा दे सकता है उसके बारे में निचे निन् बिन्दु दिये गये हैं –
- Advertisement
- Sponged
- Affiliate Marketing
- Sell your products
- Sell your courses
- Google AdSense
और भी कई माध्यम है जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं ।
ब्लॉगिंग इतनी लोकप्रिय क्यों है? – Why Blogging is so Popular?
वर्तमान समय में Blogging बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है क्योंकि यह लोगों को अपने विचारों, अनुभवों और ज्ञान को बाटने का एक बेहतरीन माध्यम प्रदान करता है और इससे लोगों को पैसा कमाने में भी मदद मिलती है ।
Blogging के प्रसिद्ध होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसको कैरियेर ऑप्सन के रू में भी लिया जा रहा है बहुत से लोगों की यही नौकरी है, ये लोग फुल टाईम ब्लॉगर है और यही उनके पैसे कमाने का साधन भी है जिससे की ये लोग बहुत अधिक पैसा कमा करे हैं जो कि एक आप नौकरी में कमाना सम्भव नहीं है।
और इसके पॉपुलर होना का कारण यह भी है कि इसमें आप पुरी तरह से आजाद होते है, इसके मालिक आप खुद है और डिजिटल पहुँच भी पहले से ज्यादा आसान हो गई है इसलिये Blogging बड़ी तेजी से विस्तरा कर रहा ।
तो दोस्तो आगर आप भी इस नये साल में कुछ करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं अपने नीच (Niche) के अनुसार ।
आप हमे हमारे सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं .