Generative AI ? क्या है जनरेटिव एआई ?

जेनरेटिव एआई ? जो आपके लिए सब बना के देगा ।

Generative AI – जेनरेटिव एआई उन एल्गोरिदमया मॉडल को बताता है जो बड़ी मात्रा में डेटा पर प्रशिक्षित किए गए डेटा से बिल्कुल नया और अलग आउटपुट देते हैं, जैसे टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, कोड, डेटा या 3 डी रेंडरिंग । Generative AI मॉडल दिए हुए डेटा का इनपुट लेकर उस इनपुट से नये प्रकार का ऑउटपुट देता है, जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है, और नई भविष्यवाणियां करते हैं ।

Generative AI सिर्फ एक तकनीक ही नहीं है यह एक नये युग की शुरूआत है, Artificial Intelligence या फिर Generative Artificial intelligence हमारे जीवन को एक दम से बदलने की पॉवर रखता है और दिन-प्रतिदिन इसका उपयोग बढ़ाता ही जा रहा है, जल्द ही एक नये युग की शुरूआत होने वाली है ।

क्या सोचते हैं जेनरेटिव एआई के बारे में ?

आजकल, तकनीकी जगत में हो रहे तेजी से बदलाव के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने मानव जीवन के कई पहलुओं को बदल कर रख दिया है ।

आपने कभी सोचा है कि Generative AI क्या है? जब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के बारे में सोचते या बात करते हैं तक अक्सर हम मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, और न्यूरल नेटवर्क्स के बारे में सुनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्या महत्व है? इस ब्लॉग में, हम जानेंगे कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है और यह कैसे काम करता है।

Generative AI

क्या है जेनरेटिव एआई (Generative AI)

  • जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GI) कुछ और नहीं है यह एक प्रकार का एआई (Artificial Intelligence) ही है जो इन्सान की तरह चीज़ें बना सकता है, यह स्वयं तक नई छवियाँ, गाने, कविताएँ, और अन्य क्रिएटिव आउटपुट पैदा कर सकता है, जो कि इन्सानी दिमाग के तरह काम करता है।
  • जेनरेटिव एआई में मशीन लर्निग एल्गोरिदम का प्रयोग करे नये कंटेंट या डेटा को बनाया जा सकता है Generative AI एक प्रकार की Artificial Intelligence ही है ।
  • जेनरेटिव एआई से नए विचारों एवं अवधारणा का निर्माण किया जा सकता है जिसको विभिन्न उद्यमों मे प्रयोग किय जा सकता है जैसे- कंप्यूटर ग्राफिक्स,स्वाश्थ्य और रोबोटिक्स व अन्य में क्रान्ति लाने की क्षमता रखता है ।
  • Generative AI-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की दुनियां में जेनरेटिव एआई एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है यही कारण है कि यह इस समय काफी चर्चा में हैं, यह पुराने डेटा से इनपुट लेकर एक बिल्कुल ही नया डेटा देने की क्षमता रखता है, अभी तक सबसे फेमस जेनरेटिव एआई चैटजीपीटी (ChatGpt) है जो बडे मॉडल लैग्वेज के नाम से जाना जाता है। यह कोई भी सवाल पुछने पर बिल्कुल इंसानों की तरह जवाब देता है ।

Generative AI कैसे काम करता है?

  • Generative AI का काम करने का तरीका बहुत ही बेहतरीन है यह पिछले तैयार डेटा से इनपुट लेता है फिर उससे सिखता है और उस डेटा के आधार पर ही नये ऑउटपुट देता है, यह नई फोटो, गाने या कोई टैक्स या कोई अन्य जानकारी के रूप में हो सकता है । इस तरह का ऑउटपुट देने के लिय GI को प्रक्षिशित किया जाता है, ऐसा करने के लिए यह गहरे न्यूरल नेटवर्क (Deep Neural Network) का प्रयोग करता है ।
  • जेनरेटिव एआई बिना किसी इंसान के सहयोग किये बिना नया डेटा तैयार कर सकता है और यह दिन-प्रतिदिन सीखता ही जा रहा है मतलब आने वाले समय में यह बहुत ही ज्यादा एडवॉस होने वाला है । जेनरेटिव एआई को जिस भी नियम के लिये बनाया जाता है वह उसका पालन करता और सीखता भी है ।
  • Generative AI के जरीये जो भी जानकारी को बनाया जाता है उसके बाद जानकारी को सुधारा भी जा सकता है ताकि नई जानकारी और भी ज्यादा सही हो सके ।

क्या है जनरेटिव एआई

Generative AI का प्रयोग कहाँ किया जा रहा है?

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative AI) का प्रयोग विभिन्न जगहों पे किया जा रहा है जैसे की –

ग्राफिक्स डिजाईनिंग

Generative AI से 3D मॉडल एनिवेशन बनाया जा सकता है जो एक अलग अनुभव और चीजों को समझने में मदद करता है, इससे गेम डेवलपर्स को एक बेहतर ग्रफिक्स मिलता है और यह गेम को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकता है ।

स्वाश्थ्य सेवा में 

चिकित्सा की दुनिया में Generative Ai ने क्रान्ति ला दी है इससे चिकित्सिय इमेज को समझने में और भी ज्यादा आसानी आ गई है जिससे की चिकित्सा उपचार के परिणाम में और भी ज्यादा सुधार हुआ है ।

संगीत में

इसका उपयोग बोले गए शब्दों को टेक्स्ट के रूप में बदलने के लिए किया जाता है जिससे आवाज से टेक्स्ट बनाया जा सके ।

इमेज बनाने में

जनरेटिव एआई के आप मन चाहा फोटो बना सकते हैं जैसी फोटो आप चाहते है बस चैटबोट में लिख देना है , Generative AI आपको कुछ सेकेण्डों में फोटो बना कर दे सकता है । जैसे निचे दि गई फोटो को Generative AI से बनाया गया है –

What is Generative Ai

सामग्री सुझाव देनें में

जनरेटिव एआई के  जरीये कुछ भी सुझाव आप ले सकते है जैसे-कौन सी किताब पढ़नी चाहिए, कौन सी फिल्म देखनी चहिए और क्यों देखना चाहिए और अन्य चीजों के बारे में भी Generative AI की मदद से आप पता कर सकते हैं और इसका जवाब एकदम सटिक होगा।

इसके और भी उपयोग है जैसे-

  • परीक्षण के लिए नई दवा के यौगिकों का सुझाव दे सकता है इससे स्वास्थ्य में और भी ज्यादा सुधार हा सकता है ।
  • तकनीकी (Technical) मदद के लिए चैटबॉट्स (ChatBot) को लागू करना ।
  • विभिन्न भाषाओं में फिल्मों की आवाज की डबिंग में सुधार कर उसे और भी बेहतर बना सकता है ।
  • एक अलग शैली या स्वर में संगीत लिखना।
  • ईमेल, डेटिंग प्रोफाइल, रिज्यूमे,बायोडेटा और टर्म पेपर लिखना ।
  • यह रियलिस्टिक फोटो बना सकता है ।
  • इससे वीडियो में भी सुधार किया जा सकता है ।
  • इससे भौतिक उत्पादों और बड़ी-बड़ी इमारतों की डिजाइन बडें ही आसानी से तैयार किये जा सकते है ।

डीपफेक (Deepfake) क्या होता है ?

Deepfake Generative AI का ही एक प्रकार है जिसकी सहायता से किसी विडियो में किसी के भी व्यक्तिगत चहेरे को बदला जा कता है जैसे –अभिनेत्री रश्मिका मन्धाना की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उनके चेहरे का इस्तेमाल किया गया है जो कि विडियो किसी और की है तो इस तरह जेनेरेटिव एआई का लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं ।


तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि Generative AI के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ चुके होंगे, तो दोस्तों अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप आपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं और अपने सुझाव जरूर दिजिए , कमेंण्ट कर के आप आपने सुझाव व सवाल कर सकते हैं ।


FAQ

  1. जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या है?
  2. किस काम में लाई जाती है जेनरेटिव AI?
  3. इसका कहाँ प्रयोग किया जा रहा है ?
  4. DeepFake क्या है ?
  5. Generative AI के Examples ?
  6. Examples of Generative AI ?
  7. App जनरेटिव एआई के लिए ?

आप हमें फॉलो कर सकते हैं –

instagram

1 thought on “Generative AI ? क्या है जनरेटिव एआई ?”

  1. Pingback: No More Mr. Nice Guy in Hindi || Book Review || Summary in Hindi - ज्ञान Booster

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pmkvy 4.0 सरकार 8000 रू. देगी और साथ में रोजगार का मौका भी मिलेगा Prompt Engineering क्या है? AI दुनिया की क्रांति Miss Universe India 2024 मात्र 19 साल की उम्र में Rhea Singha बनी Miss Universe Hanumankind कौन है ? जिसने विदेश में भी मचा दिया हल्ला BHASKAR – भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री क्या है ? फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने AI-जनित संगीत के लिए मानव संगीतकारों को छोड़ दिया ये 5 चीजे कर के आप अपना Confidence बढ़ा सकते हो Yashasvi Jaiswal एक ऐसा नाम जो आपको जोश से भर देगा Navdeep Singh गोल्ड मेडलिस्ट कहाँ करते हैं नौकरी ? Paris Paralympics 2024- नितेश ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड