Digishakti Portal: अब छात्रों के लिए मुफ्त डिजिटल शिक्षा

Published by gyanbooster.in on

भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Digital India पहल के तहत पिछले कुछ सालो में विभिन्न स्तरों पर अलग- अलग सेवाओं का प्रचलन जो कि मैनुअल माध्यम है, को Online प्लेटफॉर्म पर लाने में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

Ease of Doing Business तथा Ease of Living के तत्वाधान में अब शासन से अपेक्षित विभिन्न स्वीकृतियों, अनुमतियों तथा सेवाओं का लाभ अब online ही प्राप्त करना आसान हो गया है।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में भी डिजिटल सुविधा के लाभ को भी सभी ने देख लिया हैं तथा डिजिटल सशक्तिकरण की आवश्यकता को महसूस किया गया है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन तथा अधिकांश व्यवसाय अब मैनुअल नहीं रह गये हैं, ये सारी चीजें अब Online Platform पर आ चुकी है जो कि वर्तमान समय को देखते हुए सही भी है । और इन सब सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये आपके पास उचित उपकरण होने चाहिए जैसे कि  Mobile, Tablet, Computer इत्यादि,

तो इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को Digital रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने Digishakti portal के अन्तर्गत प्रदेश के सभी वर्गों के सभी छात्र और छात्राओं को Tablet और Smart Phone वितरित करने का निर्णय लिया है।

Digishakti योजना के अन्तर्गत उच्च एवं उच्चतर शिक्षण संस्थाओं-Graduate, Skill Development, Paramedics और Nursing आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत पढ़ रहे छात्र, छात्राओं को Digishakti Yojna का लाभ मिल सकता है ।

Digishakti योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश के सभी वर्ग के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिशक्ति योजना (Digishakti yojna) की शुरूआत की है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं को और सरकार द्वारा चुने गए किसी भी अन्य हितधारक को Tablet और Smartphone वितरित किए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त इस योजना के अन्तर्गत छात्रों को उनके सशक्तिकरण के लिए Tablet और Smartphone के वितरण के साथ-साथ ही उनके शिक्षा व करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाएगी जिससे की उनका भविष्य अच्छा हो सके और आने वाले इस Artificial Intelligence के दौर में खुद को बहतर बनाने मे लग जायें ।

Digishakti योजना के लिए कौन योग्य हैं?

Undergraduate, Postgraduate, Diploma, Skill Development and Higher Education, Technical Education, Technical Education (Diploma), ITI, उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययन करने वाले छात्र एवं अन्य हितधारक जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए हैं, Digishakti योजना के लिए योग्य माने जायेंगे।

Digishakti

Digishakti योजना का उद्देश्य

Digishakti Portal एक सरकारी पहल है जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को Digital Platform के माध्यम से छात्रों तक पहुँचाना है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम, स्किल डेवलपमेंट, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।

भारत में डिजिटल शिक्षा (Digital Education) की मांग कोविड-19 के बाद से बहुत ही तेजी से बढ़ी है। Online Education ने छात्रों को घर बैठे-बैठे ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुँच उपलब्ध कराई है, और Digishakti Portal उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Digishakti Portal

Digishakti Portal एक सरकारी पहल है जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को Digital Platform के माध्यम से छात्रों तक पहुँचाना है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम, स्किल डेवलपमेंट, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।

भारत में डिजिटल शिक्षा (Digital Education) की मांग कोविड-19 के बाद से बहुत ही तेजी से बढ़ी है। Online Education ने छात्रों को घर बैठे-बैठे ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुँच उपलब्ध कराई है, और Digishakti Portal उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Digishakti Portal

Digishakti प्रमुख बिन्दु

  • इस योजना के अन्तर्गत छात्रों को Tablet /Smartphone प्राप्त करने के लिए कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे जिसे Digishakti Portal पर अपलोड किया जाएगा ।
  • डाटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद, प्रत्येक छात्रों को अपने Tablet /Smartphone को प्राप्त करने लिये Digishakti Website digishakti.up.gov.in के होम पेज पर दिये गये e-KYC through MeriPehchaan बटन की सहायता से अपने आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा ।
  • डाटा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने सम्बन्धित संस्थान के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं |
  • छात्रों को उनके Tablet /Smartphone की स्थिति के बारे में SMS द्वारा अपडेट कर दिया जाता है ।

Digishakti योजना में कौन सा Device दिया जायेगा?

इस योजना के लिए वर्तमान में Samsung , Acer और Lava ये तीन, डिवाइसों की आपूर्ति कर रहे हैं। जिनके बाने में जानकारी निम्नवत है-

Samsung Smartphone

  • Model: A03/A03s
  • 3GB RAM,
  • 8 Megapixel back,
  • 5 Megapixel फ्रंट कैमरा,
  • 5000 MH बैटरी,
  • 1 TB स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता

Lava Smart Phone

 

  • Model: LE000Z93P (Z3)
  • RAM 3GB, ROM 32 GB
  • क्वाड कोर प्रोसेसर
  • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
  • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
  • 5000 MH बैटरी,

 

 Samsung Table

 

  • Model : A7 Lite LTE-T225
  • RAM 3GB, ROM 32 GB
  • ऑक्टा कोर प्रोसेसर,
  • 8 megapixel बैक कैमरा,
  • 2 megapixel फ्रंट कैमरा,
  •  5100 MH बैटरी

 Lava Tablet

  • Model: T81n
  • RAM 3GB, ROM 32 GB
  • , क्वाड कोर प्रोसेसर,
  • 8 megapixel बैक कैमरा, 5 megapixel फ्रंट कैमरा,
  •  5100 MH

Acer Tablet

  • Model : Acer One 8 T4-82L
  • RAM 3GB, ROM 32 GB
  • क्वाड कोर प्रोसेसर,
  • 8 megapixel बैक कैमरा,
  • 2 megapixel फ्रंट कैमरा,

1 Comment

Digishakti kyc कैसे करें? Aaadhar e-Kyc pending ? - ज्ञान Booster · 7 November 2024 at 06:35

[…] साथ यह समस्या आ रही है तो, उससे पहले Digishakti Portal के बारे में कुछ जान लेते […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Bluesky, ट्विटर (X) की लोकप्रियता को टक्कर दे सकता है? Exam के लिए Practice Set का महत्व: तैयारी के बेहतरीन तरीके Self Study के लिए टाइम मैनेजमेंट की कला: बेहतरीन टिप्स और तरीके जिंदगी बदलने वाली बेस्ट सेल्फ-इम्प्रूवमेंट किताबें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: हर किसी को इसे जानना चाहिए