Zero-Day Vulnerability क्या होता है
Computer Systems
Zero-Day Vulnerability किसी सॉफ़्टवेयर या सिस्टम में पाई जाने वाली एक प्रकार की सुरक्षा गड़बड़ी होती है जो
लेकिन उसके डेवलपर्स को इसके बारे में पता नहीं चल पाता है
और कोई पैच या सुधार उपलब्ध नहीं होता है।
इसका नाम Zero Day इसलिये पड़ा क्योकि
इसके डेवलपर्स को इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाता है ।
यानी कि हमलावरों को इसका पता होता है लेकिन डेवलपर्स को नहीं।
ये खराबी हैकरों या हमलावरों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती हैं
क्योंकि हमलावर इसका फायदा उठाकर तकनीकी का नकारात्मक उपयोग कर सकते हैं,
जब तक कि डेवलपर उस गड़बड़ी को सही न कर लें।
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट और अपने सुझाव जरूर दीजिए ।