Yashasvi Jaiswal एक प्रेरणा से भर देने वाला नाम

Yashasvi Jaiswal ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी आसान नहीं थी।

बंजारे की तरह उन्होंने टेंट में रातें गुजारी है और यह एक भयानक अनुभव था। 

Yashasvi Jaiswal के पास इतने पैसे नहीं थे कि किसी बेहतर जगह जा सकें।

यही नहीं, मैदान पर बने टेंट में रहने के लिये भी उन्हें मेहनत करनी पड़ती थी । 

जब टेंट में सोने को जगह मिली तो वहां रहने वाले माली बुरा बर्ताव करते थे। कई बार तो पीट देते थे।

जब यशस्वी अपनी लाइफ स्टोरी बता रहे थे तो वह भावुक हो गए। उनकी आखों में आंसू थे।

Yashasvi Jaiswal का संघर्ष और भी लंबा होता, लेकिन यहां उनकी जिंदगी में एक कोच की एंट्री होती है जिनका नाम है ज्वाला सिंह

ज्वाला जी बताते हैं की यशस्वी को 2013 से 2022 तक अपने पास ही रखा।

इसके बाद आप खुद देख सकते हैं कि यह नाम Yashasvi Jaiswal कितना सफल हो चुका है ।

जिसको क्रिकेट की दुनिया का नया चेहरा कहा जाने लगा है ।

 तो देख सकते हैं कि कैसे लगन और मेहनत आपको अपने सपनों के पास ले जाती है ।