World Food Day क्यों मनाया जाता है, पूरी जानकारी

World Food Day  इसलिये मनाया जाता है कि लोगों को कुपोषण और भूखमरी  के प्रति सचेत किया जा सके ।

और भारत में भूखमरी की विकट समस्या बनी हुई है, रिपोर्ट के अनुसार भारत को कुल 127 देशों में से 105वां स्थान मिला है।

World Food Day की स्थापना 1945 में खाद्य एवं कृषि संगठन (AFO) द्वारा की गई थी ।

World Food Day का इतिहास

इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है कि  खाने की बर्बादी नहीं होनी चाहिए

और खाने को बचाना और लोगों में बांटना बहुत जरूरी है ।

इस साल 2024 की World Food Day की थीम है

"बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य के लिये भोजन का अधिकार"