Samsung Galaxy M35 5G भारत में हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy M35 5G Mobile इस फोन को सैमसंग ने भारत में लॉन्च कर दिया है ।

यह फोन Samsung का एक मिडरेंज 5G  स्मार्टफोन है ।

इस मोबाईल में ट्रिपल रियर कैमरा और जियमैट्रिकल पैटर्न डिजाइन के साथ अटरैक्टिव बैक पैनल दिया गया है ।

यह Mobile Phone कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है जिससे इस फोन की स्क्रीन और भी ज्यादा मजबूत हो जायेगी ।

इस फोन में 6.6 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो Full HD+ रेजॉल्यूशन, 2340×1080 पिक्सल की है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है.

इस Mobile में Samsung Exynos 1380 चिपसेट के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MP5 GPU के साथ आता है ।

इस फोन मे पिछे का कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है, दूसरा कैमरा 5MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और तीसरा कैमरा भी 5MP के मैक्रो लेंस का है ।

सैमसंग ने अपने इस फोन में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया है ।

Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉच किया है- · 6GB+128GB - 19,999 रुपये · 8GB+128GB - 21,999 रुपये · 8GB+256GB - 24,999 रुपये