रोशनी एक्ट (Roshni Act)

पूरी जानकारी

फारुक अब्दुल्ला की सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य भूमि एक्ट, 2001 लाया गया था ।

और इसी एक्ट को बाद में रोशनी एक्ट नाम दे दिया गया।

इस कानून को लाने का प्रमुख उद्देश्य राज्य की भूमि पर हुए अनाधिकृत कब्ज़े को नियमित करना था।

इस कानून द्वारा कई सालों से जम्मू-कश्मीर में सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण करने वालों को मालिकाना हक दिया जाना था। 

रोशनी एक्ट के तहत ज़मीन आवंटन द्वारा प्राप्त राशि को विद्युत ढाँचे के सुधार हेतु उपयोग में लाना था परंतु ज़मीन का बटवारा सही ढंग से नहीं किया गया।

इसके तहत लाखों हेक्टेयर सरकारी ज़मीन को लोगों को बहुत ही कम कीमत में दे दी गई। 

रोशनी एक्ट लागू होने से पहले दस लाख कनाल सरकारी ज़मीन लोगों के कब्ज़े में थी।

भारत में भूमि आज भी संपत्ति का एक महत्त्वपूर्ण अंग है।

छोटी जोत भी किसान परिवार के लिये रोज़गार और आय की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट पर विजिट करें ।