Quantum AI
नये युग का प्रारंभ
जो गणितीय गणना सुपर कम्प्यूटर कई दिन और महिनों में करता है वह Quantum Ai सेकेण्डो, मिनटों में कर सकता है ।
वैज्ञानिकों और विषेशज्ञों का मत हैं कि Quantum Ai ऐसी तकनीक है जो भौतिक विज्ञान (Physics) के सिद्धान्तों पर काम करतै है
जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी ज्यादा ताकतवर है, जिसकी मदद से अधिक से अधिक डॉटा को बहुत ही कम समय में प्रोसेस किया जा सकता है ।
Quantum Ai (क्वांटम ए.आई.) एक बहुत ही नई तकनीक है जो गणित और कंम्प्यूटर के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही है
इसके प्रमुख उद्देश्य डॉटा गणना की गति मे वृद्धि करना है,
Quantum Ai में क्वांटम बिट्स (Qubits) का प्रयोग किया जाता है
क्यूबिट्स कुछ और नही यह कम्प्यूर बिट्स ही होते हैं, जो समान्य कम्प्यूटर बिट्स से कई गुना ज्यादा अधिक क्षमता से कार्य करता है ।
यह Quantum Computing और Artificial Intelligence से मिलाकर बनता है,
यह Quantum Computing को Machine learning Algorithm के साथ जोड़ता है ।