मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया ब्रॉन्ज
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो मेडल जीत चुकीं है ।
मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल भी जीत लिया है ।
दूसरा मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता.
इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे.
इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकी हैं ।
इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
इस तरह की और जानकारी के लिये
Click Here.