Paris Olympic Games 2024 कितने देश और कितने खेल होंगे शामिल ?
Paris Olympic 2024
26 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 के बीच आयोजित होने वाले हैं।
यह आधुनिक Olympic खेलों का 33वां संस्करण है ।
Olympic Games की मेजबानी पेरिस तीसरी बार कर रहा है।
पेरिस ने 1900 और 1924 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।
इस साल कुल 32 खेल और 329 इवेंट्स होंगे,
पेरिस 2024 में कुछ नए खेलों को शामिल किया गया है, जैसे ब्रेकडांस, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में लगभग 200 देशों के एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।
ऐसे और भी पोस्ट के लिये हमारी वेबसाईट www.gyanbooster.in को फॉलो करें ।