Nisha Dahiya दिलायेंगी भारत के लिये मेडल
Parish Olympic 2024
आज भारतीय पहलवान Nisha Dahiya भारत के लिए मेडल का इरादा लेकर उतरेंगी ।
महिला रेसलिंग फ्री स्टाइल के 68 किलो भारवर्ग में शाम 6.30 बजे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस मैच को अगर Nisha Dahiya जीतने में कामयाब हुई तो क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा ।
और nisha ने अपना दांव सही लगाया तो सेमीफाइनल में उतरने का मौका मिल जायेगा ।
फिर उसके बाद मेडल पक्का ।
सभी भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में मेडल हासिल करने के लिए अपना जोर लगा रहे हैं.
देश को आज बैडमिंटन में भी मेडल आने उम्मीद है ।