Golden Boy Neeraj Chopra

paris olympic 2024 में भारत की उम्मीद Neeraj Chopra

आज 8 अगस्त 2024 को Neeraj Chopra अपना भाला लेकर मैदान में उतरेंगे

इसके पहले टोक्यो में 2021 में Neeraj Chopra ने  Gold Medal जीता है ।

अगर इस बार Neeraj Chopra Gold जीतते हैं तो वह व्यक्तिगत इवेंट में 2 गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं ।

Neeraj Chopra ने paris olympic 2024 में 89.34 मीटर का  थ्रो करके सीधे फाइनल के लिये क्वॉलिफाई कर लिया है ।

नीरज का जैवलिन थ्रो पेरिस के स्टेड डी फ्रास में होने वाला है।

और यह थ्रो भारतीय समयानुसार 8 अगस्त को 11.55 बजे शूरू हो जायेगा ।

अब नीरज चोपड़ा पर देश भर की नजर है ।