Internet of Things (IoT) क्या होता है?

Internet of Things एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंटरनेट के माध्यम से आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।

इस Technology की मदद से जोड़े गए सभी स्मार्ट उपकरण एक दूसरे को डाटा भेजते है और आपस में कम्यूनिकेशन बनाये रखते हैं ।

IOTटेक्नोलॉजी की मदद से मानव जीवन आने वाले समय में बेहद आसान हो जाएगा ।

IOT की सहायता से किसी भी उपकरण को इंटरनेट के साथ लिंक करके बाकी सभी डिवाइसेज से अपने अनुसार कुछ भी कार्य करा सकते हैं।

Internet of Thingsचीज़ों को स्मार्ट बनाता है।

यह डेटा संग्रह, Artificial Intelligence Algorithm और Network की शक्ति के साथ जुड़ा हुआ होता है।

वर्तमान डिजिटल दुनियाँ में, Internet of Things (IOT) एक नई प्रौद्योगिकी की ओर इसारा है, जिससे हमारे चारों ओर के विश्व के साथ बातचीत करने के तरीके को क्रांतिकारी ढंग से बदलाव हो रहा है ।

पोस्ट पसन्द आयी हो तो अपना कमेंट और सूझाव देना बिल्कुल मत भूलना ।