Hanumankind एक भारतीय रैपर जिसने विदेश में भी मचा दिया हल्ला

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय रैपर Hanumankind का नाम काफी चर्चा में है। 

और इसकी वजह है Hunumankind का म्यूजिक वीडियो  big dawgs, 

जो  जुलाई में रिलीज हुआ था लेकिन इंटरनेट पर अभी तक धूम मचा रहा है।

इस गाने को भारतीय रैपर हनुमैनकाइंड ने लिखा है, और खुद गया है ।

Hanumankind केरल से है और उनका नाम सूरज चेरुकट है।

सूरज चेरुकट यानि Hanumankind ने अपने शुरुआती कुछ साल टेक्सास में बिताए है जिसकी झलक इनके रैप में भी दिखी ।

हनुमैनकाइंड का यह गाना 10 जुलाई को रिलीज हो गया था।

इंस्टाग्राम पर लोग इस पर धड़ल्ले से रील्स बना रहे हैं।

यह गाना YouTube के अलावा Spotyfy, जियो सावन, विंक म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक, आईट्यून स्टोर और एप्पल म्यूजिक सहित कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।