Future of Artificial Intelligence in Hindi
कृतिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)– प्रद्यौगिकी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और हमारे दिनचर्या में समाहित होती चली जा रही है,
आने वाले समय में हमारे अधिकतर काम Artificial Intelligence से ही होने वाले हैं,
मशीने और भी ज्यादा समार्ट होने वाली है और मनुष्यो की तरह ही काम करने लगेंगी फिर उनको कमांड देने की भी जरूरत नहीं पडेगी ।
हमारी आधुनिक सभ्यता एक नये विकास के दौर की तरफ अग्रसर हो रहीं है ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रोजाना नई-नई खोजों की वजह से यह युग एक नये भविष्य को रचने जा रहा है ।
ऐसे में हम कह सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे विकास से आने वाला दौर एक क्रान्तिकारी दौर साबित होने वाला है ।
आज अधिकतर विकसित देश डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को लेकर खुदको बेहतर सबित करने में लगे हुए हैं,
Artificial Intelligence
की वजह से नौरियाँ जरूर खत्म होने वाली परन्तु बहुत सारी नौकरियाँ आयेंगी भी