BHASKAR

 Bharat  Startup  knowledge  Registry

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिए Startup India कार्यक्रम के अंतर्गत 

Bharat Startup Knowledge Access Registry (BHASKAR ) डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करेगा। 

इसको वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) अंतर्गत शूरू किया जायेगा ।

इसका प्रमुख लक्ष्य Startup Ecosystem के भीतर हितधारकों के लिये दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री बनाना है।

यह स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों, सेवा प्रदाताओं और सरकारी निकायों सहित उद्यम संबंधी इकोसिस्‍टम के लिये तैयार किया गया है।

यह मंच 1,46,000 से ज़्यादा DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को सेवा प्रदान करेगा,

इस मंच से नवाचार, रोज़गार सृजन और भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम तंत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, 

For More follow us