Unveiling Depression with an AI Face-Checking App

वर्तमान समय ऐसा समय है जिसमें हर कोई किसी न किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त है

लेकिन क्या आपको पता है कि इस बदलते तकनीकी के दौर में AI Face Checking App की मदद से डिप्रेशन का पता लगाया जा सकता है,

AI Face-Checking App डिप्रेशन का पता तुरन्त लगा सकता है ।

डिप्रेशन इंसान की एक ऐसी मानसिक समस्या है जिसकी वजह से इंसान का भावनात्मक और शारीरिक स्वस्थ्य बहुत ज्यादा प्रभावित होता है,

इसी का पता लगाने के लिये Artificial Intelligence की मदद से AI Face-Checking App को बनाया जा रहा है ।

AI Face Checking App वर्तमान समय की एक बहुत ही उन्नत तकनीक है जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति के चेहरे को पढ़ा जा सकता है

यह ऐप यूजर के विभिन्न प्रकार के भावनाओं को पहचानने के लिये खास तरह से एल्गोरिदम का प्रयोग करता है,

इसके लिये यह AI Face-Checking App फोटोग्राफिक डेटा को समझता है और उसके बाद मानसिक समस्याओं के निदान के लिए उपयुक्त जानकारी देता है।

AI Face Checking App डिप्रेशन का पता लगाने के लिए अलग-अलग एल्गोरिदम के द्वारा  यह ऐप यूजर के चेहरे के सभी मुद्राओं को  पढ़ लेता है

और यूजर के मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान कर देता है ।

जैसे की आँखों का आकार, भावनात्मक अभिव्यक्ति, चेहरे का संगठन आदि फिर उसके बाद यूजर के डिप्रेशन की संभावना को निर्धारित कर सकता है

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में  AI Face Checking App का उपयोग और उसका भविष्य बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण है, Artificial Intelligence की तकनीकी

और अनुसंधान ने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और निदान के लिये नए-नए दरवाजे खोले हैं,

इसका उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है जैसे- व्यक्तिगत उपचार डिप्रेशन और सम्बन्धित बिमारियो का निदान पूर्वानुमान और उसके निवारण में नैतिक मुद्दो में