क्या है दो बच्चों की नीति ?

भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आवास और रोज़गार को देखते हुए 

दो बच्चों की नीति को अनिवार्य करने की मांग में तेज़ी आई है।

यह विषय इसलिये चर्चा का मुद्दा बना हुआ है कि भारत 

जैसे देश के लिये दो बच्चों की नीति अपनाना किस हद तक तार्किक है

एवं इस संबंध में भारत को चीन से क्या सीख लेनी चाहिये।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 के नवीनतम आँकड़ों से यह प्रमाणित होता है कि 

विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यह साबित होता है कि देश की आबादी स्थिर है

एवं जनसंख्या विस्फोट का डर एवं दो बच्चों की अनिवार्य नीति गुमराह करने वाली है।