Student and online Earnings right or wrong ?
(छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत ?)
Student and online Earnings right or wrong (छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत ), अगर आप एक छात्र हैं तो आप ऑनलाईन अच्छी कमाई कर सकते हैं, ऐसी चीजे आप इंटरनेट पर हर जगह या तो किसी ब्लॉग में ये फिर किसी विडियों में देख सकते हैं, और ऐसा करके लोग ढ़ेर सारे व्यूव और लाईक्स ला के ढेर सारा पैसा छाप रहे हैं, पर क्या आपको पता है कि जो छात्र का जीवन होता है वो काफी चुनौतीपूर्ण और काफी मेहनत भरा सफर होता है, जब आप एक छात्र होते हो तो आपका समय बेहद किमती होता है इसमें आपको जोरदार मेहनत करने की जरूरत होती है, और छात्र जीवन का समय अत्यधिक बहुमूल्य होता है यहीं से आपके आगे का सफर शुरू होता है यहीं से आपके भविष्य की नीव तैयार होती है, चाहे आप अपने भविष्य की नीव मजबूत कर सकते हैं या फिर कमजोर कर सकते हैं, ये केवल एक छात्र पर ही निर्भर करता है, इसमें और कोई कुछ नहीं कर सकता है जो करना है स्वयं को ही करना होता है ।
परन्तु ऐसे छात्र भी हैं जिनकी वित्तिय स्थिति ठीक नहीं होती है और वह पैसे कमाने के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आज के डिजीटल युग में छात्रों को पैसे कमाने के लिये इंटरनेट अनेकों प्रकार के अवसर प्रदान करता है । फिर भी किसी के मन में यह भाव आता है कि छोत्रों के लिये ऑनलाईन पैसा कमाना सही है या नहीं तो वह अपने सामाजिक और अर्थिक पहलुओं के अनुसार अपने आपसे पूछ सकता है कि Student and online Earnings right or wrong (छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत ) है ।
बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिनका जीवन खर्च और शिक्षा ऋण से बढ़ते हुए लोन के कारण वित्तिय समस्याओं का समाना करते हैं इस तरह के छात्रों के लिये तो ऑनलाईन अर्निग एक वरदान ही साबित होगी, और वह इसे करना भी चाहेंगे । इस तरह से उनके कैरियर का विकास भी होने लगेगा और काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके भविष्य के लिये बेहतर साबित हो सकता है। तो ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं जिससे आप आसानी से ऑनलाईन पैसे कमा सकते हैं बल्कि बहुत सारे लोग कमा भी रहे हैं ।
Online Earnings (ऑनलाईन कमाई)
Student and online Earnings right or wrong (छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत) ? अगर आप Online Earnings करना चाहते हैं तो कुछ प्रमुख तरीके है जिनसे आप ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं जैसे-
1. YouTube से online Earnings |
2. Instagram से online Earnings |
3. Facebook से online Earnings |
4. freelancing से online Earnings |
5. Blogging से online Earnings |
6. App से online Earnings |
7. Share Market से online Earnings |
8. Game खेलकर online Earnings |
9. Youtube Shorts से online Earnings |
और भी बहुत सारी ऐसी जगह है जहाँ से आप पैसा कमा सकते हैं परन्तु आपको इस जाल को समझना होगा सब कुछ देख के चलना होगा की क्या यह सही है, ये सही भी है और गलत भी वो कैसे – देखों बहुत सारे ऐसे छात्र होते है जिनके पास अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिये पैसे होते है और इनकी पढ़ाई में पैसा बाधक नहीं होता है, तो वो अपनी पढ़ाई शान्ती से एकाग्रचित होकर कर सकते हैं, परन्तु जो पढ़ना चाहता परन्तु उसके पास पैसे की कमी है और पैसे की वजह से उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही है तो उसको पैसे कमाने के लिये हाथ पैर मारने की जरूरत होती मतलब उसको पैसे कमाने की जरूरत होती है तो वो पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए सोचने लगता है, तो वो इन सारी चीजों को करने की सोचता है,पैसे कमाने के बारे में सोचता है, तो इसके लिए आपको इनके बारे में जानने की अत्यनत्त आवश्यता है इसके तह तक आपको जाना होगा ।
आईए कुछ जानते हैं इसके बारे में –
-
YouTube
Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां पे आप विडियो अपलोड कर के पैसा कमा सकते है, सुनने में किताना आसान और अच्छा लगता है कि विडियो अपलोड करो और पैसा कमाओ पर ये इनता आसान नहीं है आपको पता होना चाहिए, क्या आपको पता है कि YouTube पे पैसा कमान के लिए आपको 4000 घण्टे पर 1000 Subscriber की आवश्यकता होती (2023 में YouTube ने इसमें भी बदलाव कर दिया है जैसे-500 सब्सक्राईबर, 3000 घण्टे एक साल के अन्दर होने चाहिये और भी बहुत कुछ हो गया है ) और आपको पता होना चाहिए की YouTube पे विडियो बनना इतना आसान नहीं होता है इसमें आपको बहुत सारी स्किल की आवश्यकता होती है जैसे की Video Editing, Content Creation, Voice Over etc. ये सारी स्किल को आपको सीखना पडेगा और इन सब में आपका काफी सयम लग सकता है अगर इससे आपको Online Earnings करनी है तो कमाना है तो ।
2- Instagram
Instagram भी ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पे आप विडियो या फोटो अपलोड कर के (Online Earning) पैसा कमा सकते हैं परन्तु इसमें आपको पैसा Followers के हिसाब से मिलता है मतलब आपको Followers ज्यादा से ज्यादा Followers होगे तभी आपको Sponsorship मिलेगी जिसके आपको पैसा मिलेगा और ये भी काफी समय आपका ले सकता है, इसके लिये भी आपको कुछ स्किल की जरूरत होती है जैसे Video Editing, Photo Editing, Designing, Graphic Designing, Content Creation, Voice Over etc.
3-Freelancing
3- Freelancing ये ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पे आपके स्किल के हिसाब से आपको पैसा मिलता है जैसे- Content writing, video editing, photography, logo design, template design और भी बहुत कुछ और इसमें भी काफी कम्पिटिशन है । ये सब सीखकर आप (Online Earning) पैसा कमा सकते हैं ।
4-Share Market
Share Market ऐ तो ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पे आपको (Online Earning) पैसा कमाने के लिए काफी कुछ जानना पडेगा यह आसान नहीं है, अगर आप इसमें बिना जानकारी के उतरते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है या तो आपका पैसा फस सकता है काभी समय के लिये या फिर आप अपना पैसा गवा सकते हैं और सबसे बड़ी बात की इसमें आपको पैसा लगाना पड़ेगा । ये सारे प्लेटफार्म के लिये आपको बहुत सारी स्किल और ढ़ेर सारा समय की आवश्यकता होती है ।
छात्रों के लिये सही या गलत
देखो सबसे बड़ी बात की अगर आपके पास समय है की आप ये सब कर सकते हो तो करो पर आपको ये जानना होगा कि ये इतना आसान नहीं है इसमें काफी स्किल और समय की जरूरत होगी, अगर आपको लगता है कि आप पढ़ाई के साथ ये सब कर सकते हो और इन सबसे आपकी पढ़ाई पे कोई असर नहीं पढ़ेगा तो निःसंदेह आप करो, परन्तु अगर आपको अपनी पढ़ाई पे फोकस रहना है तो ये सारी चीजें आपको नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये कहीं न कहीं आपको परेशान कर सकती है जिससे की आपकी पढ़ाई पे काफी असर पड सकता है । इन सब चीजों से डिस्टर्वेस भी बहुत होता है सब करते -करते आपका समय इतनी तेजी से निकलेगा की आपको पता भी नहीं चलेगा आप इसमें इतना घुस जायोगे कि निकलने में काफी सयम चला जायेगा और समय ही इस सयम समय (Time) ही आपकी सम्पत्ती है, तो ये सब जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप (Online Earning) ऑनलाईन अर्निंग्स के बारे में सोचें फिर आगे के काम को करें और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि Student and online Earnings right or wrong (छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत ) है ।
दो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको छात्र और ऑनलाइन कमाई सही या गलत ( Student and online Earnings right or wrong) के बारे बताने की कोशिस किये है अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने सुझाव हमे कमेंट कर के बता सकते है और इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है जिससे की हम और भी अच्छी पोस्ट आपके लिये लाते रहें ।
इसे भी पढें
Artificial Intelligence – A Beginner’s Guide to Artificial Intelligence |
One Web India 2.0 Kya Hai ? |
Applications of Artificial Intelligence in Everyday Life |
History of Artificial Intelligence |
FAQ
- छात्रों को आनलाईन अर्निग (Online Earnings) करना सही है की गलत ?
Answer – ये एक छात्र पर ही निर्भर करता है कि उसके पढ़ाई के साथ पैसे कमाने चहिए या नहीं, ये छात्र के परिस्थिति के उपर और उसकी पढ़ाई के उपर निर्भर करता है, बहुत सारे छात्र ऐसा कर रहे हैं और कई अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद इसे करने की सोचते हैं । और कई छात्र इसको करने से पहले इससे सम्बन्धित स्किल को सीखने के बाद ऐसा करेंगे।
- Online Earnings (ऑनलाईन कमाई) कैसे की जा सकती है ?
Answer- अगर आप Online Earnings करना चाहते हैं तो निम्नलिखित तरीकों से आप ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं जैसे-
1. YouTube से |
2. Instagram से |
3. Facebook से |
4. freelancing से |
5. Blogging से |
6. App से |
7. Share Market से |
8. Game खेलकर |
9. Youtube Shorts से |
आप हमे हमारे सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं .