PM Internship Yojna 2024: छात्रों के लिए फ्री में प्रैक्टिकल अनुभव का बेजोड़ मौका

PM Internship Yojna (प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना) एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को व्यावहारिक कार्य अनुभव प्रदान करना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों और नवयुवकों को कॉर्पोरेट क्षेत्र की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उन्हें उन कौशलों का विकास करना है जो उनके करियर और भविष्य निर्माण में मदद कर सकते हैं।

PM Internship Yojna के अंतर्गत युवा छात्रों को विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में Internship करने का अवसर मिलता है, यह Internship न केवल कार्य का अनुभव प्रदान करती है, बल्कि उनके प्रोफेशनल नेटवर्क का विस्तार करने, उद्योग के विशेषज्ञों से सीखने, और वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त करने में भी सहायक होती है।

योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसमें उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, कौशल, और अन्य आवश्यक विवरण भरने होते हैं । जिसके बारे में विस्ताप से बताया गया है

Ministry of Corporate Affairs (MCA) ने PM Internship Yojna (PMIS) 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है, PM Internship Yojna के तहत जिन युवाओं की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है, वे भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना में न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास है और Online Registration Date 12.10.2024, शाम 5 बजे से शुरू हो गया है ।

जो भी उम्मीदवार इस PM Internship Yojna में भाग लेना चाहता है वह Online Registration है और योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इसका अधिकारीक Website  को देख सकता है

अधिकारिक Website पर जाने के लिये निचे दिये लिंक पर क्लिक करें

PM Internship Yojna        Click Here     

Online Registration प्रक्रिया

  • अगर आपको इस योजान का लाभ उठाना है तो आपको इसके अधिकारिक वेबसाईट www.pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उम्मीदवार को PMIS Portal  पर प्रदर्शित Youth Registration पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर उसके बाद जो भी फील्ड भरने के लिये आपको कहा जाय वह भर देंगे जैसे Youth Registration पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को मोबाईल नम्बर भरने के लिये कहा जा सकता है तो सम्बन्धित फिल्ड को जरूर भरें ।
  • मोबाईल नम्बर डालने के बाद उम्मीदवार के पास एक OTP आयेगा जो उम्मीदवार द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर आयेगा ।
  • उम्मीदवार द्वारा OTP सबमिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसको आप भर के पूरा कर सकते हैं।
  • फिर उसके बाद उम्मीदवार को Login Id और Password आपडेट करना होगा उसके बाद आप आगे के फिल्ड का चयन कर सकते हैं।
pmis yojna

Update Password के लिये आवश्यक फील्ड?

  • Current Password: इस फिल्ड में उम्मीदवार के मोबाईल नम्नबर पर प्राप्त पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
  • New Password: इस फिल्ड में उम्मीदवार को अपना नया Password सेट करना होगा और यह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए और इसमें 1 Upercase अक्षऱ, 1 lowercase अक्षर, 1 अंक  और 1 Special Character होना आवश्यक है  जैसे – Pmyojna@123 आदि,
  • पासवर्ड अपडेट होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर पहुँच सकता है और आवश्यक फिल्ड को आगे बढ़ा सकता है । और दिये गये मेन्यू के हिसाब से अपनी पूरा जानकारी को भर कर Registration कर सकता है ।

E- KYC करना

PM Internship Yojna के Portal पर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को E-KYC (Know your customer) करना होगा जो कि प्रोफाइन बनाने के लिये आवश्यक होता है, और उम्मीदवार के पास Diigilocker के जरिये kyc करने का विकल्प दी दिया जायेगा । इसके लिये कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नत है –

  • MeriPehchaan इंटरफेस के माध्यम से e-Kyc के लिये उम्मीदवार को  Digolocker के चेक बाक्स पर क्लिक करना होगा और Proceed with MeriPehchaan पर क्लिक करना होगा ।
  • आपका Digilocker अकाउंट उसी मोबाईल नम्बर से होना चाहिए जिससे आप Registration करना चाहते हैं।
  • आपका आधार कार्ड आपके Digilocker अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए जिससे की e-Kyc की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके ।
  • अगर आपके पास Digilocker आकाउंट नहीं है तो आपको Digilocker Account के लिये SignUp किया जायेगा ।
  • उम्मीदवार के पास अगर Digilocker अकाउट नहीं है या फिर वह भूल चूका है तो भी उसको सही करने की प्रक्रिया उपलब्ध है ।
PM Internship Yojna 2024: छात्रों के लिए फ्री में प्रैक्टिकल अनुभव का बेजोड़ मौका

शैक्षिक विवरण

शैक्षिक विवरण किसी भी इंटर्नशिप या नौकरी के आवेदन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें उम्मीदवार की शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी होती है, जैसे उनकी डिग्री, संस्थान का नाम, अध्ययन का क्षेत्र, ग्रेड या प्रतिशत, और शिक्षा पूरी करने का वर्ष। यह जानकारी नियोक्ताओं को यह समझने में मदद करती है कि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और ज्ञान उनके इंटर्नशिप या नौकरी की भूमिका के लिए उपयुक्त है या नहीं।

पी.एम. इंटर्नशिप योजना में शैक्षिक विवरण का महत्व

PM Internship Yojna के तहत पंजीकरण के समय शैक्षिक विवरण भरना आवश्यक होता है। इसमें उम्मीदवार से उनकी उच्चतम शिक्षा, अध्ययन का क्षेत्र (जैसे विज्ञान, कला, वाणिज्य), शैक्षणिक संस्थान का नाम, और पास होने का वर्ष पूछा जाता है। यह विवरण योजना के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न इंटर्नशिप अवसरों के लिए उम्मीदवार को उचित रूप से स्थान देने में सहायक होता है।

शैक्षिक विवरण भरते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • सही जानकारी प्रदान करें: शैक्षिक विवरण भरते समय सभी विवरण को  सटीकता के साथ भरें क्योंकि इस पर आपके चयन की संभावनाएं निर्भर करती हैं।
  • नवीनतम योग्यता शामिल करें: अगर आपने हाल ही में कोई नया कोर्स किया है, तो उसे भी शामिल करें न भूलें ।
  • संबंधित क्षेत्र की जानकारी दें: यदि आपकी पढ़ाई उस क्षेत्र से संबंधित है जिसमें आप Internship करना चाहते हैं तो इसे सही से जरूर दर्शायें । यह जानकारी भर्तीकर्ताओं को आपके कौशल और आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि को समझने में मदद करती है, जिससे आपको अवसर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

इस तरह से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर PM Internship Yojna 2024 का लाभ उठा सकता है और अगर कोई समस्या या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और हमारे WhatsApp से जुड़ सकते हैं-

WhatsApp से जुड़ने के लिये निजे दिये लिंक कर क्लिक करें।

WhatsApp  ———- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
OpenAI ने लॉन्च किया Sora Turbo – Text-to-Video AI Mode छात्रों के लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट के प्रभावी टिप्स OnePlus 13 जनवरी 2025 में भारत में होगा लॉन्च: जानें क्या होगा खास Apple का नया iOS 18.2: Image Playground फीचर से बदलें अपनी तस्वीरें! यह तरीका अपनाकर आप अपनी स्टडी को दूगना कर सकते हो ।