Off page SEO Kya Hota Hai
नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग Off Page SEO Services- Off page SEO Kya Hota Hai के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक ब्लॉग वेबसाइट या फिर कोई भी वेबसाइट को बनना चाहते हैं तो क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी वेबसाइट को लोग कैसे ढूँढते हैं और कैसे यह Google के फर्स्ट पेज पर आती हैं, यदि आप जानते हो तो आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में पता होगा।
SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसा जादू है जो आपके वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन में उपर लाने का काम करता है, इसके कई प्रकार होते हैं जिसके बारे में हमने एक पोस्ट भी बनायी है जिसको आप पढ़ सकते हैं लिंक निचे दिया गया है ।
SEO (Search Engine Optimization)-Rank Your Blog on Google
इस पोस्ट Off Page SEO Services- Off page SEO Kya Hota Hai में हम आपको SEO के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बताने जे रहे हैं जिसका नाम है Off page SEO, ये आपके वेबसाइट के Domain Authority और Page Authority को बढ़ाने में बहुत काम आता है ।
Off page SEO
Off page SEO एक ऐसी तकनीक हे जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के बाहरी तत्वों पर काम करते हैं, इसमें आपके वेबसाइट की Authority बढ़ती है जिसकी वजह से आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलता हैं, Off page SEO करने के लिये आपको विभिन्न तरीके अपनाये जा सकते हैं जैसे-
बैकलिंकिंग (Backlinking)
बैकलिंक वह प्रक्रिया होती है जिसमें हम अपनी वेबसाइट का लिंक दूसरे की वेबसाइट पर देते हैं इससे हमारे वेबसाइट की Domain Authority बढ़ती है और वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है । तो इसको करना बहुत जरूरी होता है किसी भी वेबसाइट के लिये ।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
आप सभी को पता होगा कि Social Media कितना ज्यादा प्रसिद्ध है वर्तमान समय में अपने वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिये आपको Social Media के सभी प्लेटफार्म जैसे-Facebook, Instagram, linkedin इत्यादि पर अपने वेबसाइट का प्रचार करना होगा, इससे आपके वेबसाइट का ट्रैफिक तेजी से बढ़ सकता है ।
फोरम और ब्लॉग कमेंटिंग (Forum and Blog Commenting)
फोरम और ब्लॉग पोस्टिंग से भी वेबसाइट की पहुँच को बढ़ाया जा सकता है परन्तु यह कभी-कभी स्पैम भी हो सकता है तो इस प्वाइंट को सोच समझ कर ही करना चाहिए, कमेंट पोस्टिंग तो एकदम ही सोच समझकर ही करना चाहिए वर्ना आपकी वेबसाइट पर Google की तरफ से स्पैम आ सकता है ।
कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)
आपकी वेबसाइट किसी भी नीच पर हो आपको अपने कंटेट की मार्केटिंग करनी होगी, आप अपने कंटेट को सभी प्लेटफार्म पर बता सकते हैं और इसका प्रचार कर सकते हैं, आपको एक अच्छा ब्रैण्ड बनाने के लिये इसको करना चाहिए ।
वेबसाइट को सोशल बुकमार्क (Social Bookmarking)
सोशल बुकमार्किंग इंटरनेट की ऐसी सेवा है जहाँ यूजर वेब पेजों को बुकमार्क करके उन्हें अपने व्यक्तिगत स्थान पर इक्ट्ठा कर सकते हैं, और फिर उन्हें इंटरनेट के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ साझा कर सकते हैं। इसके मदद से यूजर अपनी पसंदीदा वेबसाइटों या पेजों को खोजने और साझा करने में सुविधा प्राप्त करते हैं।

विज्ञापन के माध्यम (Advertising Mediums)
आप अपनी वेबसाइट का Advertisement भी कर सकते हैं, इसके बहुत सारे माध्यम होते हैं, पेड भी हो सकते हैं और फ्रि भी ।
ऑनलाइन डायरेक्टरी लिस्टिंग (Online Directory Listing)
Online Directory एक वेब प्रणाली है जिसमें विभिन्न व्यक्तियों, व्यवसायों, सेवाओं या संस्थाओं की जानकारी इकट्ठा होती है। यह सूचीकरण वेबसाइटों द्वारा प्रदान किया जाता है और उपयोगकर्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में संगठित जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है, आप आपने वेबसाइट को ऐसी जगह पर लिस्ट कर सकते हैं ।
वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing)
आप आपने वेबसाइट के कंटेट को Social Media के विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर विडियो बना के पोस्ट कर सकते हैं इससे आपकी ऑडियेंस तेजी से बढ़ सकती है।
गेस्ट पोस्टिंग (Guest Posting)
Guest Posting ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने कंटेट को पोस्ट कर सकते हैं किसी दूसरे की वेबसाइट पर और उसमें आप अपने वेबसाइट का लिंग लगा सकते हैं, यह प्रक्रिया बैकलिंग के अन्तर्गत आती है, उसमें आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ पर आप फ्रि में अपना कंटेट पोस्ट कर सकते हैं जैसे Quora, Medium, linkedin और भी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आपको गेस्ट पोस्टिंग मिल सकती हैं, यह सारी प्रक्रिया Off Page SEO Services के अन्तर्गत आती हैं । Guest Posting एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है किसी भी वेबसाइट के रैंकिग और Off Page SEO के लिये ।
कंटेंट शेयरिंग (Content Sharing)
Off Page SEO Services के अन्तर्गत आप अपने कंटेट को सभी सोशल प्लेटफारम पर शेयर कर सकते हैं ।
पोडकास्टिंग (Podcasting)
Podcasting भी एक प्रकार होता है Off Page SEO Services का जो कि वर्तमान में बहुत प्रचलन में है ।
इसे भी पढ़े
SEO (Search Engine Optimization)-Rank Your Blog on Google in 2024
Mastering the Art of Content Writing in 2024
What is Blogging in Hindi -Best Way to Earn More Money in 2024?
दोस्तो उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला होगा तो इस तरह के और भी पोस्ट के लिये आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करते रहिए और अपना बहुमूल्य कमेंट जरूर दिया करिये ।
आप हमे हमारे सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं .
Pingback: After 12th 10 Best courses for Earnings - ज्ञान Booster