leftover ट्रेनी को DGT भारत सरकार फिर से दे रही परीक्षा में सम्मलित होना का मौका|
DGT भारत सरकार ITI के Leftover प्रशिक्षार्थियो के लिए दूबारा परीक्षा आयोजित करवाने जा रही है|
इस परीक्षा में ITI सत्र 2022 के द्वितीय वर्ष और सत्र 2023 के प्रथम वर्ष के leftover प्रशिक्षार्थी ही सम्मलित हो पायेंगे|
अभी DGT भारत सरकार ने केवल Leftover प्रशिक्षार्थी को परीक्षा में सम्मलित होने का मौका देने का सोच रही है|
leftover प्रशिक्षार्थी वे होते हैं जिन्होंने SIDH पोर्टल का hallticket जनरेट न होने के कारण परीक्षा नहीं दे पायें हैं ।
और यही कारण है किे उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ|
ऐसे ITI Trainee जिन्होंने Practical या CBT की परीक्षा नहीं दी मगर उनके SIDH पोर्टल से प्रयोगात्मक/CBT के Hallticket जारी हुए थे
वो प्रशिक्षार्थी leftover ट्रेनी में नहीं आयेगे क्यों की उनका परीक्षा परिणाम DGT भारत सरकार ने Absent करके घोषित कर दिया है तो| ऐसे ट्रेनी supplementary ट्रेनी कहलायेंगे|