नितेश कुमार के धांसू प्रदर्शन से पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, 

Paris Paralympics 2024 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है

बैडमिंटन के खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेन्स सिंगल्स के SL3 क्लास में गोल्ड मेडल जीता लिया है.

पेरिस पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है

इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था. 

नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा  को हरा कर  सीधे फाईनल में प्रवेश लिया था ।

नितेश कुमार  ने इस जीत से भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है ।

ज्यादा जानकारी के लिये हमारी वेबसाई पर क्लिक करें ।