Vinesh Phogat
अभी तक कोई नहीं किया था ।
रचा इतिहास
Vinesh Phogat ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट का सेमीफाइनल जीत लिया है,
और यह शानदार जीत क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman)को 5-0 से हराकर मिली है
अब Vinesh Phogat का फाइनल इवेंट 7 अगस्त को होने वाला है,
अगर विनेश यह मुकाबला जीतती हैं तो सीधे गोल्ड मेडल मिल जायेगा ।
तो पूरा भारतवर्ष इस इवेंट के लिये इन्तजार में है और दुआ भी कर रहा है की Vinesh Phogat जरूर गोल्ड लायें ।
इन्होंने Parish Olympic 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल को तो पक्का कर दिया है.
विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है.
इसी के साथ ओलंपिक इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं.
For More
Click Here